दिल्ली चुनाव: सत्ता के लिए आम आदमी पार्टी विदेशों से मंगा रही मतदाता, BJP का आरोप, जानें पूरा मामला

दिल्ली चुनाव: सत्ता के लिए आम आदमी पार्टी विदेशों से मंगा रही मतदाता, BJP का आरोप, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा बंगलादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाने के उद्देश्य से उनके आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म एवं हस्ताक्षर के साक्ष्य साझा करते हुए आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता के लिए विदेशों से धन, संसाधन एवं समर्थन जुटाने के बाद अब विदेशी मतदाताओं को लाने का दुस्साहसिक षड्यंत्र रचा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में दारू, हवाला, स्वास्थ्य का घोटाला, माफियाओं से बातचीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की एक नई और खतरनाक फितरत उभरकर सामने आ रही है। 

जब फर्जी वोटों की जांच के संदर्भ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि बंगलादेशी घुसपैठियों को फर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदाता बनाने का जो अभियान और षड्यंत्र चल रहा था उसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के हस्ताक्षर और मोहर के प्रमाण उपलब्ध हुए हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के एक विधायक महेंद्र गोयल और दूसरे विधायक जय भगवान के स्टाम्प और हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं।


डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि फर्जी वोटरों की जांच को लेकर ये किस कारण से हाहाकार मचा रहे हैं। इनके दिल में कौन सा चोर बैठा हुआ था, ये साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह भी साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी देश विरोधी शक्तियों का साथ देती है और इस तरह से उसका असली चरित्र सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि भारत में भी बंगलादेश जैसे हालात हो जाएंगे। इसके पीछे इन्हीं घुसपैठियों के सहारे कुछ साजिश होगी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता पाने के लिए विदेशों से धन, समर्थन और संसाधन की बातें सुनी जाती थीं लेकिन अब मतदाता भी षड्यंत्र पूर्वक बाहर से लाये जाएंगे, इसका भी खुलासा हो गया है। इसलिए मैं स्वघोषित कट्टर ईमानदार केजरीवाल जी से ये पूछना चाहूंगा कि ये देश विरोधी काम करने वाले इन घुसपैठियों के साथ आपकी इस मोहब्बत का राज क्या है?” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोगों से हिकारत करते हैं और देश में अवैध रूप से आये बंगलादेशियों से मोहब्बत करते हैं।

यह भी पढ़ें:-डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री

 

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह