बदायूं: मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली...25 हजार का सर पर था इनाम, अब आया पुलिस के हाथ

चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर की थी फायरिंग

बदायूं: मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली...25 हजार का सर पर था इनाम, अब आया पुलिस के हाथ

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव पुलिस ने गोतस्करी के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी गोतस्करी के मामले में 25 हजार का इनामी बदमाश है। रात में रोकने का इशारा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लगी। आरोपी जमीन पर गिर पड़ा। उसके पास से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया फिर आरोपी को जेल भेजा। पिछले दो दिन में कुंवरगांव पुलिस की यह दूसरी मुठभेड़ है।

कुंवरगांव के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह शुक्रवार रात पुलिस बल के साथ गांव बावट और बल्लिया के बीच गश्त और चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक सवार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग की ओर जाता नजर आया। पुलिस ने आवाज लगाकर और टॉर्च की रोशनी से बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार नहीं रुका। उसने बाइक गांव बावट की ओर मोड़ दी। पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक सवार ने पुलिस पर तीन राउंड फायर किए। गोली पुलिस के पास से होकर गुजर गई। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने दो गोलियां चलाईं। बदमाश के दाहिने पैर में एक गोली लगी। वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा, दो जिंदा कारतूस, 4800 रुपये, ताला काटने वाला कटर, बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई। पुलिस बदमाश को उठाकर जिला अस्पताल ले गई। उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि वह गोतस्करी और नकबजनी का आरोपी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर निवासी जावेद कुरैशी पुत्र आले नवी है। उसके खिलाफ सिविल लाइन और थाना कुंवरगांव में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, गोतस्तकरी, जानलेवा हमला आदि की सात रिपोर्ट दर्ज हैं। वह फरार चल रहा था। कुंवरगांव पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस से मुठभेड़, आर्म्स एक्ट आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक कमलेश सिंह व रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबिल गिरिराज सिंह व देवेंद्र सिंह, कांस्टेबिल अनुज कुमार रहे। बुधवार रात भी कुंवरगांव थानाध्यक्ष ने मुठभेड़ के बाद उझानी के गांव दूंदेनगर निवासी हसनवी पुत्र गुलाम रसूल को गिरफ्तार किया था। वह पंजाब के चंडीगढ़, सिविल लाइन व दातागंज में चोरी, उसहैत में धोखाधड़ी, संपत्ति छिपाने का आरोपी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत