बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली रेंज के कठौतिया गांव में एक छह माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर वन अधिकारी तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर डीएफओ सौंप दिया। तेंदुए की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को जला दिया गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया गांव में एक तेंदुआ पहुंच गया। शावक तेंदुए की गांव निवासी बनवारी के सरसों के खेत में किसी बड़े तेंदुआ संग संघर्ष हुई है। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर डीएफओ बी शिव शंकर को सूचना दी। डीएफओ ने मौके पर पहुंच कर पशु डॉक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को रेंज कार्यालय में जला दिया गया है। 

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर डीएफओ बी. शिव शंकर को सूचना दी। डीएफओ ने मौके पर पहुंच कर पशु डॉक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को रेंज कार्यालय में जला दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की उम्र 6 माह के आसपास थी। तेंदुआ नर है। उन्होंने बताया कि किसी बड़े तेंदुआ से शावक से संघर्ष हुआ है। जिसमें उसकी मौत हुई है। पीछे का हिस्सा जानवर खा गया है। वहीं गांव के लोग बता रहे हैं कि मामले को वन विभाग की ओर से पूरी तरह छुपाने की कोशिश की गई है।

दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा

सुजौली रेंज के कठौतिया गांव निवासी सुग्रीव पुत्र गणेश के खेत में तेंदुए की मौत गुरुवार शाम को हो गई थी। इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी की ओर से पूरी तरह दबा दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब फोटो वायरल किया, तब डीएफओ को जानकारी हुई। डीएफओ ने बताया कि मामले को छुपाया नहीं गया। बल्कि लखनऊ से आदेश आने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार