लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 

मृतक की मां की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राजापुर मंडी समिति में अपनी आढ़त पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले विवेक गुप्ता उर्फ बंटी के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। इस बात का खुलासा मृतक के पास बरामद हुए सुसाइड नोट से हुआ है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
शहर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी विवेक गुप्ता उर्फ बंटी ने शुक्रवार की देर शाम राजापुर मंडी समिति में स्थित अपनी गुड़ की आढ़त पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में ब्याज पर रुपया लिए जाने और सूदखोरों पर रुपये देने के बाद भी अतिरिक्त रुपये मांगे जाने की बात कही गई है। मृतक की मां गीता गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र विवेक उर्फ बंटी के पास एक मेडिकल स्टोर की दुकान थी। दुकान चलाने को लेकर विवेक ने बहादुर नगर निवासी सुमित मित्तल, रितेश मित्तल, छाउछ निवासी दिनेश वर्मा व अजय वर्मा से कुछ रुपए लिए थे।  चारों लोगों का सारा रुपया ब्याज सहित पुत्र ने दे दिया था फिर भी सभी लोग अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहे थे। घटना से एक दिन पहले चारों लोगों ने मोहल्ला गोटैय्या बाग निवासी नवाब उर्फ आमिर व अकरम को वसूली के लिए घर पर भेजा था। दोनों लोगों ने घर पर आकर धमकाते हुए जान से भी मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि सुमित व रितेश मित्तल ने मेडिकल वाली दुकान के कागज भी भी लिए थे। अब गुड मंडी वाली दुकान पर भी कब्जा करने के लिए धमका रहे थे। इससे परेशान होकर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ नामजद आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

IND vs ENG टी20 सीरीज: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, ऋषभ पंत को नहीं मिला जगह
Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj हादसा: कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकड़कर बचाई जान...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी अपनी जुबानी
कासगंज: अग्निकांड में दो मासूम बहनों की गई थी जान, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद
सीएम योगी ने खादी महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- देश और दुनिया में धूम मचा रहा है UP का ब्रांड 'ODOP'
Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...