भक्तों के लिए खुशखबरी, बरेली में एक और बनेगा बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन जैसी होगी मूरत

भक्तों के लिए खुशखबरी, बरेली में एक और बनेगा बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन जैसी होगी मूरत

सुरेश पाण्डेय, बरेली। शहर में राजेन्द्र नगर के बाद एक और बांके बिहारी मंदिर बनेगा। मंदिर में भगवान जगन्नाथ का स्वरूप भी होगा। बांके बिहारी की मूर्ति वृंदावन मंदिर जैसी होगी। यह मंदिर श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट बनवा रहा है। इसके लिए तुलसी मठ में 600 गज जमीन देख ली गई है। उसका बयाना भी दे दिया गया है।

श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट ने पिछले दिनों शहर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था। नाथनगरी की जनता ने आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी से श्रीमद्भागवत कथा सुनी। मंडल से जुड़े भक्तों ने शहर में बांके बिहारी मंदिर बनवाने का इच्छा बैठक में व्यक्त की थी। जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया।

इसी के बाद जगह की तलाश शुरू हो गई थी। कथा के दौरान ही तुलसी मठ में जमीन होने की चर्चा चली। मंडल के कुछ सदस्यों ने उस जमीन को लेने के लिए बयाना भी संबंधित को दे दिया। कथा के दौरान यह तय हो गया कि शहर में एक और बांके बिहारी मंदिर बनाया जाएगा। कलश यात्रा के लिए जगन्नाथपुरी से लाए गए भगवान जगन्नाथ के स्वरूप को इस मंदिर में रखा जाएगा।

कथा समापन के बाद संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने नए मंदिर की जगह का मुआयना किया। तुलसी मठ में जहां मंदिर के लिए जगह ली गई है, वहां पहुंचने का एप्रोच मार्ग सदस्यों को पसंद नहीं आया। जगह के पास से नाला बह रहा है। इस तरह की कई कमियां लोगों के सामने आई हैं। सदस्यों ने आपसी बातचीत में बताया कि इसी जगह के पास एक अपार्टमेंट बना है। उस अपार्टमेंट के लोगों के घरों में सांप बिच्छू आने की बात सदस्यों ने कही। अब इस संबंध में रविवार को संकीर्तन मंडल के सदस्यों की बैठक होगी।

श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल बताते हैं कि मंदिर में पहुंचने का मार्ग आसान होना चाहिए। शहर में 4-5 किमी के दायरे में जमीन देखी जा रही है। एक सदस्य तो मंदिर के लिए जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन वह राधा माधव स्कूल के आगे है। इसलिए वह नहीं ली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस गांव के 74 लोगों पर FIR, SSP कार्यालय के बाहर शव रखकर किया था प्रदर्शन

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा