कासगंज : प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल 13 से
कबड्डी, हैंडबॉल, जिमनास्टिक्स व बास्केटबॉल की होंगी प्रतियोगिताएं
कासगंज, अमृत विचार। प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल 13 जनवरी से होंगे। कबड्डी, हैंडबॉल, जिमनास्टिक्स व बास्केटबॉल के लिए ट्रायल होगा। सभी खेलों के जनपद स्तरीय ट्रायल सोरोंजी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होंगे। विजयी प्रतिभागी स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होने वाली मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे। यहां पर विजयी होने पर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल 13 जनवरी को सुबह तीन बजे से होगा। जबकि मण्डल स्तरीय ट्रायल 15 जनवरी को होंगी। मण्डल स्तर पर विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर 18 से 20 जनवरी को होने वाली सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। जूनियर बालक हैंडबाल का जनपद स्तरीय ट्रायल 15 जनवरी को शाम तीन बजे, मण्डल स्तरीय ट्रायल 24 जनवरी को होगा। प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता लखनऊ में 27 से 30 जनवरी को होगी। हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से बाद की होनी चाहिए। बस जूनियर बालक-बालिका जिमनास्टिक प्रतियोगिता अण्डर-14 का जनपद स्तरीय ट्रायल 15 जनवरी को, मण्डल स्तरीय ट्रायल 16 जनवरी को होगी। प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता 25 से 27 जनवरी को प्रयागराज में होगी। सीनियर पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता का ट्रायल 15 जनवरी को और मण्डल स्तर का ट्रायल 22 जनवरी को होगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी को गोरखपुर में होगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन