छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों का जला शव बरामद, सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका
By Vishal Singh
On
राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले के भवरमरा गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगो की जली हुई लाश बरामद की गयी है। पुलिस ने सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका जताई है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है। यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, भवरमरा में आज एक ही परिवार के भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35) और भावीया सिंह (दो साल) की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक 236 नक्सली ढेर