घर के बाहर खड़े होकर इस बीजेपी नेता ने खुद को कोड़े मार कर जताया विरोध, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

घर के बाहर खड़े होकर इस बीजेपी नेता ने खुद को कोड़े मार कर जताया विरोध, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

कोयंबटूर/चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने चेन्नई में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले पर राज्य पुलिस के रवैये को लेकर शुक्रवार को खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया। हरे रंग की धोती पहने अन्नामलाई ने अपने आवास के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से कोड़ा लेकर उससे कई बार खुद पर वार किया। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनके आसपास खड़े होकर महिला की शिकायत से संबंधित प्राथमिकी के कथित तौर पर लीक होने के लिए पुलिस की निंदा करते हुए तख्तियां दिखा रहे थे। अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नाटकीय ढंग से अपने जूते उतार दिए और घोषणा की कि जब तक सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार नहीं गिर जाती, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने राज्य पुलिस पर कथित यौन उत्पीड़न की पीड़ित छात्रा की पहचान जानबूझकर उजागर करने का आरोप लगाया। राज्य के प्रमुख तकनीकी अन्ना विश्वविद्यालय के अंदर हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। द्रमुक के संगठन सचिव आरएस भारती ने अन्नामलाई के आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका विरोध एक तमाशा बन गया है। 

भारती ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा, “मुझे संदेह है कि भाजपा इस कोड़े मारने वाले आंदोलन को स्वीकार करेगी। क्या कोई खुद को कोड़े मारेगा? मैं 60 साल से राजनीति में हूं। किसी नेता ने ऐसा कुछ नहीं किया है।” उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा कि शायद किसी ज्योतिषी ने अन्नामलाई को ‘भाजपा में उच्च पद पाने के लिए’ यह उपाय करने को कहा होगा। 

भारती ने जानना चाहा कि मणिपुर की घटनाओं या पोलाची में यौन उत्पीड़न मामले या भाजपा शासित राज्यों में रोजाना होने वाली घटनाओं के संबंध में अन्नामलाई ने खुद को कोड़े क्यों नहीं मारे? भारती ने कोड़े मारने वाले विरोध प्रदर्शन को ‘मजाक’ करार देते हुए दावा किया कि लोग इस पर हंस रहे हैं। द्रमुक के सत्ता से बाहर होने तक चप्पल नहीं पहनने की अन्नामलाई की प्रतिज्ञा पर भारती ने कहा, “फिर तो वह (अन्नामलाई)जीवन भर नंगे पैर रहेंगे। यह उनकी पसंद है।” 

हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पी के शेखर बाबू ने कहा कि मुरुगन मंदिरों की तीर्थयात्रा पर जाने वाले भक्त आमतौर पर नंगे पैर चलते हैं। उन्होंने अन्नामलाई पर यहां संवाददाताओं से कहा, “यहां तक ​​कि मैं भी मंदिर जाते समय चप्पल नहीं पहनता।” उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने कहा कि कानून ने अपना काम किया और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया तथा जांच जारी है। 

चेझियान ने आज (शुक्रवार) सुबह विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने तथा अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद चेन्नई में संवाददाताओं से कहा, “राज्य सरकार या मुझे इस घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही हम उन लोगों को बढ़ावा देना चाहते हैं जिनके पास राजनीतिक मुद्दे नहीं हैं लेकिन वे लड़की की दुर्दशा पर राजनीति करने के लिए आतुर हैं।” मंत्री ने कहा कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध बिरयानी की दुकान करता था और वह अपनी पत्नी को विश्वविद्यालय में छोड़ता था। संदिग्ध की पत्नी विश्वविद्यालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करती थी।

ये भी पढ़ें-Manmohan Singh Death: मोदी मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रख कर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, पारित किया शोक प्रस्ताव