बहराइच: बजरंग दल ने नगर में निकाली शौर्य यात्रा, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बहराइच: बजरंग दल ने नगर में निकाली शौर्य यात्रा, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नानपारा नगर में शुक्रवार को बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा के बाद मंदिर पहुंचकर सभी ने हनुमान चालीसा पाठ किया। नानपारा नगर के पुराने बस स्टैंड से कतर्निया तिराहे तक शुक्रवार को शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा में जय श्री राम ,महाकुंभ की जय, हिंदू हिन्दू भाई भाई के नारे गुंजायमान रहे। 

बजरंगदल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कतर्निया तिराहे से शौर्य यात्रा शुरू। वापसी के दौरान विश्वनाथ मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया। जिसके बाद बजरंग दल द्वारा आयोजित तहरी भोज किया गया। विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने बताया यह यात्रा पूरे प्रांत में माह फरवरी तक निकाली जाएगी।

इस यात्रा के माध्यम से हिन्दू भाइयों को एकजुट होने का संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर बर्दी प्रताप सिंह, दिलीप जायसवाल, दिनकर तिवारी, महेश कुमार, आशीष वर्मा,नरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान एसडीएम अश्वनी पांडे, सीओ प्रद्युमन सिंह, कोतवाल प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर से नोकझोंक, जमकर हंगामा