Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान

Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान

कानपुर, अमृत विचार। पनकी रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हफ्ते भर पहले हुई 78 हजार रुपए की लूट के मामले में पनकी पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया। पूछताछ में मास्टरमाइंड ने कर्ज उतारने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।  

रतनपुर के कैलाश एनर्जी कॉरपोरेशन पेट्रोल पंप पर हीरा प्रसाद मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 30 दिसंबर की रात वह तेल बिक्री का 78 हजार रुपए लेकर पंप मालिक के घर जा रहे थे। तभी पनकी मंदिर पुलिस चौकी के पास के पुल पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने चाकू का वार कर उनसे रकम लूट ली थी। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मुख्य आरोपित रतनपुर डूडा कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ़ मलखान समेत उसके साथियों परगई, मंधना थाना बिठूर निवासी अंकित कमल उर्फ कल्लू रंगा, शुभम व गोविंद नगर निवासी रवि राजपूत को धर दबोचा। 

पुलिस ने उनके पास से 18700 कैश, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किए है। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी एक व्यक्ति का 4.50 लाख रुपये कर्ज चुकाने के लिए मलखान ने लगातार तीन दिन पेट्रोल पंप की रेकी करने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

678 कैमरे को खंगाल लुटेरे तक पहुंची पुलिस

घटना के बाद पुलिस की तीन टीमों ने पेट्रोल पंप से घटनास्थल होते हुए 678 सीसीटीवी कैमरे खंगाल सर्विलेंस टीम की मदद से तीनों आरोपितों समेत उनके एक सहयोगी को गुजैनी में ट्रेस कर लिया। जहां चारों लुटेरे रकम का बंटवारा कर अलग-अलग रूट पर निकल गए थे। जिन्हें गुरुवार शाम पनकी पुलिस ने हाईवे जाते समय कपली अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Etawah: बालक के अपहरण व हत्या के चार दोषियों को मिला आजीवन कारावास