Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा
आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। एसीपी ने एसआईटी के एक सदस्य से संपर्क कर अपना बयान शनिवार को दर्ज कराने की बात कही। तीन नोटिस के बावजूद जांच में सहयोग न करने करने पर एसआईटी इसकी जानकारी हाईकोर्ट को देने की तैयारी कर रही थी। वहीं छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई दूसरी एफआईआर में छात्रा के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। छात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। छात्रा ने आरोप लगाया था कि एसीपी न तो जांच में शामिल हो रहे हैं और न ही पुलिस उनपर बयान दर्ज कराने का दबाव दे रही है। जानकारी हुई कि वह गुरुवार को एक इंस्पेक्टर के साथ कार में कल्याणपुर में घूमते दिखे हैं। इससे उन्हें भय बना हुआ है। छात्रा की सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ आईआईटी में एसीपी के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सुरक्षा गार्डों को भी इस बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं।