लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल

डीएम ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल

वनटांगिया गांव के लोगों को कंबल देतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल।

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जंगलों के बीच बसे गांव में रात्रि में जंगली जानवरों से व्याप्त भय, असुरक्षा की भावना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील गोला गोकर्णनाथ और ब्लॉक बिजुआ के अंतर्गत वन क्षेत्र में बसे वनटांगिया गांव में इंडियन बैंक के सीएसआर फंड से गांव की गलियों में 34 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाकर रोशन कराया।

शुक्रवार को वनटांगिया गांव से ग्रामीणों के एक दल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से भेंटकर इस मदद के लिए आभार जताया। इस दौरान डीएम ने सभी ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को कंबल प्रदान किए। डीएम से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यह आपके विकास कार्यों के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम है, जो ऐसे असंभव से कार्य को संभव बनाया। आपकी पहल पर गांव में लगवाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट असुरक्षा की भावना को न केवल खत्म करेगी बल्कि जंगली जानवरों से भी सुरक्षित करेंगी। ग्रामीण ने कहा कि जंगलों के बीच बसे हमारे गांव के लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। रात में उजाले की उम्मीद डीएम के प्रयास से पूरी हुई। आज वहां तारों से तो नहीं, लेकिन सोलर सिस्टम से रात में गांव की गालियां प्रकाशित हो रही है। इससे काफी सहूलियत हुई है। डीएम ने वनटांगिया गांव के ग्रामीणों को मुलाकात के दौरान उनका कुशलक्षेम जाना और अपनेपन का एहसास कराया। कहा कि जल्द ही आपके गांव आकर भोजन करूंगी। क्या खिलाएंगे आप? जवाब आया लिट्टी चोखा! डीएम ने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से जोड़कर समृद्ध और खुशहाल बनाएंगे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : धूप निकलने से मिली ठंड से राहत, लोगों ने लिया धूप का आनंद