दिल्ली : संसद के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। संसद भवन के निकट 25 दिसंबर को खुद को आग लगाने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल)अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत के जितेंद्र ने नए संसद भवन के पास अपने शरीर पर पेट्रोल जैसा पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। इसके बाद उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया और 'बर्न वार्ड' में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बागपत में अपने घर के कुछ लोगों से विवाद के कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार पर गांव के ही एक अन्य परिवार के साथ मारपीट के दो मामले दर्ज हैं, जिसके कारण वह परेशान था।

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वह 95 प्रतिशत जल गया था और शुक्रवार को तड़के 2.23 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जितेंद्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया समेत शीर्ष नेताओं ने मनमोहन सिंह को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि 

संबंधित समाचार