लखनऊ: यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में चलाएगा साइकिल अभियान

लखनऊ: यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में चलाएगा साइकिल अभियान

लखनऊ, अमृत विचार: भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में और उसमें शहीद सैनिकों और नागरिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए साइकिल अभियान चलाएगा। अभियान का शीर्षक 'संग्राम 1857' है। इसका उद्देश्य अमृत काल में राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ 'समर से समृद्धि की ओर' का संदेश देना है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में छावनी स्थित सूर्या ऑडिटोरिम में यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने दी। 

उन्होंने बताया कि साइकिल अभियान 1 जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू होगा, जो बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा समेत 1857 संग्राम के सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए 27 जनवरी को नई दिल्ली में समाप्त होगा। आगरा एनसीसी समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चरग के नेतृत्व में अभियान दल में यूपी एनसीसी निदेशालय की पांच बालिका कैडेट समेत 15 एनसीसी कैडेट शामिल हैं। दल 17 साइकिलिंग दिनों में कुल 2 हजार किमी की दूरी तय करेगा।

4 जनवरी को मध्य कमान के जीओसी-इन-सी द्वारा लखनऊ में दल को हरी झंडी दिखाई जाएगी और 5 जनवरी को राजभवन से यूपी के राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अभियान अंततः नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की पीएम रैली में समाप्त होगा। 

ये भी पढ़ें-भारत के आर्थिक सुधारों में मनमोहन सिंह ने छोड़ी अमिट छाप: RBI गवर्नर