हमीरपुर में बीमारी ठीक करने का झांसा दे धर्म परिवर्तन, हिंदू संगठन की शिकायत पर हुई कार्रवाई: चार लोग गिरफ्तार
हमीरपुर, मौदहा, अमृत विचार। कथित मौलाना द्वारा झाड़ फूंक कर बीमार महिला का इलाज करने का झांसा देकर घर में मजार बना दी। वहां धर्म परिवर्तन कराए जाने के लिए अनुष्ठान शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कथित मौलाना सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार रात कस्बे के बांकी तलैया मोहल्ला में उर्मिला वर्मा के घर पर कथित मौलाना सहित अन्य लोगों ने मुस्लिम धर्म की गतिविधियां शुरू कर दीं। जिसके बाद आसपास के लोगों ने हिंदू संगठनों के युवाओं को मामले की जानकारी दी।
इस पर हिंदू संगठन के युवाओं ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते तत्काल प्रभाव से छापेमारी की। तभी मकान में कस्बे में पिछले करीब 10 साल से रह रहे कथित मौलाना हूरुददीन पुत्र बुद्धू निवासी मोहल्ला छिपटहरी मर्दन नाका बांदा सहित कव्वालों को गिरफ्तार कर लिया।
महिला उर्मिला ने बताया कि बाबा ने उससे कहा था कि उनके घर में प्रेत दफन है। इसलिए यहां पर मजार बनाकर कुछ अनुष्ठान करना पड़े़गा और वही अनुष्ठान बाबा हूरुददीन कर रहा था। जिसमें कव्वालियों का प्रोग्राम चल रहा था। उसके घर में मजार भी बनवा दिया है। बाकी धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर कव्वालों सहित कथित मौलाना को गिरफ्तार किया है।
महिला उर्मिला की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मौदहा कस्बे में एक घर में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांदा निवासी हूरुददीन, कस्बे के मेराज हसन, खालिद, इरफान व हनीफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा