Hamirpur में कोतवाल की असंवेदनशीलता का VIDEO वायरल: जिंदा जलते शव को कहा कि बचाने से क्या लाभ...
On
हमीरपुर, अमृत विचार। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में शनिवार को रात 8:30 बजे दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में आग लग गई थी, उसी दौरान ट्रक में चालक व खालासी जिंदा जल गए थे। घटना के दौरान सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह का ये कहते हुए वीडियो वायरल हो गया कि बचाने से अब क्या लाभ है। यह असंवेदनशीलता का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है। जबकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हमीरपुर: कोतवाल की असंवेदनशीलता का वीडियाे वायरल। pic.twitter.com/swJlGap6G8
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 30, 2024
ये भी पढ़ें- कानपुर में आग के बगीचे में युवक का खून से लथपथ मिला शव: सिर में मिले चोटों के निशान, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य