कासगंज : गोकशी के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, घायल
सोरों पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की टीम ने गिरफ्तारी में पाई सफलता
कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त प्रयास में गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस एक मोबाइल एवं बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि मथुरा-बरेली मार्ग पर गोरहा पुल के समीप सोरोंजी पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। उसी समय बाइक सवार तेजी से आता दिखा, जिसे रोकने पर वह नहर की कच्ची पटरी होकर भागने लगा। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने जब पीछाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने फायर किया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गोकशी का आरोप अनस निवासी भवानीपुर खेरू थाना सहसवान बदायूं है। पुलिस की टीमें काफी दिनों से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थीं। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, मोबाइल फोन व बाइक बरामद की गई है। थाना प्रभारी जगदीशचंद्र ने बताया कि उस पर गोवध अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं में चार मुकदमें दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें - कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल