पीलीभीत: लूटपाट करने वाले वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा...अवैध असलहा भी बरामद
पीलीभीत, अमृत विचार: गन्ना बेचकर लौट रहे किसान से लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई रकम, मोबाइल और अवैध असलहा भी बरामद किए। सीओ ने थाने पहुंचकर प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। सभी आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम चौसरा के रहने वाले मोहितपाल पांच जनवरी को बरखेड़ा क्षेत्र में गन्ना बेचकर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर जा रहे थे। इस बीच पीछे से आए बदमाशों ने असलहा के बल पर डरा धमकाकर तीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। एसपी अविनाश पांडेय ने इंस्पेक्टर बरखेड़ा मुकेश शुक्ला, एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह और सर्विलांस प्रभारी सुनील शर्मा की अगुवाई में तीन तीन खुलासे के लिए गठित की।
जिसके बाद टीमों ने कई जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस की मदद ली। जिसके बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों तक पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुड़िया हुलास गांव निवासी श्याम मिश्रा उर्फ देवू, जगीपुर जैतपुर गांव निवासी रोहिताश कुमार, कुलदीप, प्रेमपाल, सुनील कुमार, ग्राम भैंसहा ग्वालपुर निवासी अरुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, चार चाकू, तीन मोबाइल, एक घड़ी, एक चेन, 41500 रुपये नकद और दो बाइक बरामद की गई। शुक्रवार को सीओ बीसलपुर डॉ.प्रतीक दहिया बरखेड़ा थाना पहुंचे और प्रेसवार्ता कर वर्कआउट किया।
क्षेत्र की दो अन्य लूट में भी शामिल निकला गिरोह
किसान से हुई लूट के अलावा दो अन्य घटनाएं भी इसी गिरोह ने अंजाम दी थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उनका भी खुलासा हो गया। इन आरोपियों ने 26 दिसंबर 2024 को रात आठ बजे बीसलपुर-पीलीभती रोड पर ग्राम पतरासा कुंवरपुर के पास बाइक सवार से 15 हजार रुपये, टच मोबाइल लूट था। इसके अलावा 31 दिसंबर को रात साढ़े नौ बजे दौलतपुर गांव के पास गन्ना बेचकर लौट रहे किसान से 22 हजार रुपये, सफेर धातु की चेन और मोबाइल छीना था। इसे भी बरामद किया गया है।
लूट की रकम बराबर बांटकर करते थे मौज मस्ती
पुलिस के अनुसार जब लूट करने को लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों का कहना था कि वह रेकी कर घटना करने के बाद रुपये आपस में बराबर बांट लिया करते थे। मौज मस्ती करने के लिए रुपये का इंतजाम करने को लूट करने लगे थे। बताते हैं कि शुक्रवार को भी लूट करने का इरादा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कोटेदार पुत्र के गोदाम में मिला राशन का चावल...चल रहा था खेल..जानिए पूरा मामला