कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें

कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेंट्रल और गोविंदपुरी पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) तैनात रहेगी। सेंट्रल पर सात टीमें और एक टीम गोविंदपुरी स्टेशन पर मुस्तैद रहेगी। आउटर से लेकर प्लेटफार्मों पर गश्त होगी। प्रवेश व निकास द्वार पर निगरानी के साथ श्रद्धालुओं को टुकड़ी में भेजा जाएगा। ट्रेनों में चढ़ते व उतरते समय भी टीम पूरी सजगता बरतेगी। 

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सेंट्रल पर भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा व्यवस्था सेक्टर में बांटी जाएगी। करीब 70-80 जवानों को मुस्तैद किया जाएगा। साथ ही जीआरपी के जवान भी रहेंगे। सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ विवेक वर्मा ने बताया कि सेंट्रल पर सात और गोविंदपुरी स्टेशन पर एक क्यूआरटी टीम लगाई जाएगी। एक टीम में 8 से 10 जवान होंगे। टीम आउटर से लेकर स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर राउंड टू क्लॉक चक्कर लगाएगी। 

श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म पहुंचाने, ट्रेन में चढ़ाने और उतारने के साथ उनकी हर तरह की मदद की जाएगी। सेंट्रल पर चार सेक्टर में टीम को बांटा जाएगा। कोई घटना न होने पाए इसलिए हर घंटे की रिपोर्ट ली जाएगी। आरपीएफ, जीआरपी के साथ बाहर से आने वाली फोर्स को भी स्टेशन पर परिसर में लगाया जाएगा। बाहरी फोर्स को प्रमुखता आउटर पर तैनात किया जाएगा, जिससे छिनैती आदि के इरादे से टहल रहे संदिग्धों को दबोचा जा सके। स्नान से कई दिन पहले क्यूआरटी टीम को तैनात कर दिया जाएगा। 

टोल फ्री नंबर चस्पा होंगे 

महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4199139 शुरू किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर रेल संबंधी सभी जानकारी मिलेगी व समस्याओं का समाधान होगा। श्रद्धालु ट्रेनों की उपलब्धता, प्लेटफार्म की जानकारी, होल्डिंग एरिया, लॉज आदि का समाधान पा सकते हैं। टोल फ्री नंबर को हर प्लेटफार्म पर चस्पा कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश