दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गजट अधिसूचना जारी, नामांकन भरने का कार्य शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली में 70 सदस्य विधानसभा के आम चुनावों के लिए गजट अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा के चुनाव पांच फरवरी को करने के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर चुका है। दिल्ली के वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो रहा है।
दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा उपराज्यपाल के आदेश पर जारी अधिसूचना में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अपेक्षा की गई है कि वह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत नए सदस्य निर्वाचित करें।
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश से दिल्ली विधानसभा के चुनाव कार्यक्रमों के भी अधिसूचना जारी की गई है जिसके तहत दिल्ली विधानसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और नामांकन शुक्रवार यानी 17 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी और नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान पांच फरवरी को और मतगणना आठ फरवरी को कराई जानी है। चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 तक संपन्न कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन