बाराबंकी: कंपनी के वेयरहाउस पर चोरों ने बोला धावा, 22 लाख का माल किया पार
सीसीटीवी में दिखे आधा दर्जन अज्ञात चोर, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कंपनी के वेयरहाउस के पीछे से टीन के पेंच खोलकर अन्दर घुसे अज्ञात चोरों ने दो दिनों में उसके अन्दर रखे सामान से भरे डेढ़ सैकड़ा कार्टून पार कर दिए। जिनकी कीमत 22 लाख के करीब बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं।
कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत देवा चिनहट मार्ग पर मतैला मोड़ के पास ओम लॉजिस्टिक्स के नाम से वेयरहाउस है। जिसमें टाटा मोटर्स के पार्ट्स की अनलोडिंग की जाती है और कंपनी की मांग के अनुसार पार्ट्स की डिलेवरी की जाती है। बीती 5 जनवरी को डिमांड आने पर जब कर्मचारी सामान की लोडिंग करने वेयरहाउस के अंदर गए, तो देखा कि उसमें सामान के कार्टून कम हैं। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पाया गया कि 3 और 4 जनवरी की रात वेयरहाउस के पीछे टीन के पेच खोलकर अंदर घुसे अज्ञात चोर जो अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। सामान चोरी कर रहे थे। वेयरहाउस में मौजूद सामान का मिलान किया गया तो पता चला कि 26 बिल्टियों के माध्यम से आए 452 नग कार्टून से 156 नग कार्टून गायब हैं।
चोरी किए गए कार्टून में इंजेक्टर व बेरिंग पैक थी। जिसकी कीमत 22 लाख रुपए थी। सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर सुनील यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो-दो लोग तीन जगह पर देखे गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि आधा दर्जन के करीब चोर थे। वेयरहाउस की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है। देवा पुलिस ने वेयरहाउस के मैनेजर रंजीत झा की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
वेयर हाउस में 3 और 4 जनवरी की रात हुई चोरी की सूचना 5 जनवरी को डायल 112 पर दी गई थी। सूचना मिलने के तीन दिन तक पुलिस घटना को दबाती रही। मामला तूल पकड़ता देख बुधवार को देवा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बीती भी रात इसी वेयरहाउस के पास स्थित एक कम्पनी में चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई है। घटना का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा स्वाट और सर्विलांस की टीम लगाई गई है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा-गरिमा पंत, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी/कोतवाली प्रभारी, देवा।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: तालाब में मिला दो दिनों से लापता युवक का शव, गांव में फैली सनसनी