शाहजहांपुर: भाकियू कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर शुरू किया आंदोलन

शाहजहांपुर: भाकियू कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पुवायां, अमृत विचार। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता बुधवार को मंडी में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम किसान व भाकियू कार्यकर्ता प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए मंडी में धरने पर बैठ गए। पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 15 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से किसानों ने समाधान की मांग की है। उनकी मांग है कि क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़वाकर गौशालाओं में छुड़वाया जाए।, मकसूदापुर मिल से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए, गांव दलेलपुर में स्कूल व मंदिर के बीच शराब की दुकान संचालित है, जिससे अपराध बढ़ने की संभावना है, हटवाई जाए।, गांव बिजला बढारु में किसान की जमीन कब्जामुक्त करवाने के बाद दोबारा विपक्षियों ने कब्जा कर लिया, प्रशासन का कोई दबाव नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन को पूर्व में कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं, जिनके समाधान के लिए प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसी अवस्था में मजबूरन किसानों को सड़कों पर उतरना होगा। इस दौरान श्रीकृष्ण जाटव, प्रदीप कुमार समेत तमाम किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पागल कुत्ते का आतंक...घरों के बाहर निकलने से भी डर रहे लोग, एक साथ छह को काटा