कासगंज: सीपीआर देकर बचाया जा सकता है इंसान का जीवन -डॉ. नवीन
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र गोरहा स्थित कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में बुधवार को बीएलएस, बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर कार्याशाला का आयोजन हुआ। कार्याशाला में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव से आए ट्रेनर्स ने नर्सिंग कॉलेज की छात्र, छात्राओं को प्रशिक्षण दिया और सीपीआर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई सीपीआर कार्याशाला में संस्थान के सचिव डॉ. नवीन चंद्र गौड़ ने बेसिक लाइफ सपोर्ट का दैनिक जीवन में महत्व बताया। उन्होंने कहा कि किसी आकस्मिक स्थिति में गंभीर मरीज को समय पर सीपीआर देकर उसका अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। संस्थान के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर चिकित्सीय सहायता देने में किसी भी प्रकार की देरी न करें। समय पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा की जा सकती है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दार्जिलिन कनमोनी ने सीपीआर से संबंधित छात्र, छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर प्रोफेसर मुनेश कुमार, लोकेश कुमार, अर्पित वार्न, पूजा साहू, शीतल पचौरी, सुखवीर सिंह, सौम्या पाल, काजल, गुंजन, ज्योति अनल, अंशिका, अमीषा, खुशबू, आरपी भारद्वाज, लोकेंद्र मोर्य, सीपी सिंह, गोपाल श्री वास्तव, शुभम वाष्र्णेय, प्रवेश कुमार, निहाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी