कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी
कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रचार वाहन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना किया गया। प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी सचिन व सहायक संभागीय अधिकारी आरपी मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। यह प्रचार वाहन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा, जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्रा ने कहा कि प्रचार वाहन सार्वजनिक स्थनों व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम सभी के लिए जरूरी हैं। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो निश्चत ही सड़क हादसे कम होंगे और यातायात सुरक्षित होगा। प्रचार वाहन ने राज कोल्ड स्टोर चौराहा, अमांपुर तिराहा, मिशन चौराहा, नदरई गेट, चौराहा, कासगंज रोडवेज बस स्टैंड, सोरों जी, सोरोंजी रेलवे क्रासिंग , न्यौली शुगर मील नगरिया आदि स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को रोक कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी व इसके पालन की शपथ दिलाई। इस दौरान यातायात प्रभारी लक्ष्मन सिंह व प्रवर्तन कर्मी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पालिका ने लगाए रैन बसेरे के फ्लेक्स, अब ठंड में नहीं ठिठुर सकेंगे लोग