Kanpur Weather: दिन में शिमला-सी सर्दी, बारिश-ओले के आसार, मौसम विभाग ने कहा- 10 जनवरी से ऐसा हो सकता है तापमान

Kanpur Weather: दिन में शिमला-सी सर्दी, बारिश-ओले के आसार, मौसम विभाग ने कहा- 10 जनवरी से ऐसा हो सकता है तापमान

कानपुर, अमृत विचार। 10 जनवरी से तापमान में और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ओलावृष्टि की आशंका जता रहा है। तेज गरज और चमक के साथ लगातार तीन दिन बारिश होने के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम परिवर्तन हो सकता है। ऐसा होता है तो ठंड और बढ़ जाएगी। बुधवार को दिन में कानपुर का तापमान शिमला जैसा रहा।

सीएसए विवि के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से. रहा। अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री से.रहा। शिमला का अधिकतम तापमान 13 डिग्री से. रहा। डॉ. पांडेय ने बताया कि मंगलवार को बादल रहे, इस वजह से सूरज नहीं चमका। हल्की धुंध भी छाई रही। अगले दो से तीन दिन लगातार ऐसा मौसम रह सकता है। 

तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट या उछाल हो सकती है। 10 जनवरी से मौसम में और बदलाव हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से शुक्रवार को ओलावृष्टि के आसार हैं। तीन दिन बारिश की आशंका है। इससे तापमान और गिर जाएगा और ठिठुरन बढ़ सकती है। खेती किसानी से जुड़े लोग मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार खुद को सचेत कर लें। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुख्यमंत्री तक पहुंचा मंत्री के फोन न उठाने का मामला; BJP कार्यकर्ता की पिटाई की शिकायत के लिए राज्यमंत्री ने किए थे 6 बार फोन