Kannauj: अटल जयंती पर जनता को समर्पित हुआ स्मृति पार्क, डीएम ने किया शुभारंभ, दीवारों पर लिखाईं गईं पूर्व प्रधानमंत्री की कविताएं

Kannauj: अटल जयंती पर जनता को समर्पित हुआ स्मृति पार्क, डीएम ने किया शुभारंभ, दीवारों पर लिखाईं गईं पूर्व प्रधानमंत्री की कविताएं

कन्नौज, अमृत विचार। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित अटल स्मृति पार्क जनता को समर्पित कर दिया गया। डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस पर करीब 15 लाख रुपये का खर्च आया।  

बुधवार को डीएम ने भारत रत्न को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। डीएम ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए इस पार्क को विकसित किया गया है। यह पार्क नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। अब लोग यहां आकर टहल पाएंगे। 

खास बात यह है कि पार्क की दीवारों पर अटल की कविताओं के कुछ अंश भी जगह-जगह लिखे गए हैं। बताया गया है कि जब लोग यहां आएंगे तो अटल की स्मृतियों को ताजा कर सकेंगे। शुभारंभ से पहले गेट को फूलमालाओं से सजाया गया। साथ ही नारियल फोड़ा गया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आशीष सिंह, सीडीओ राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी सुलतान आलम खान, केपी सिंह, विनय व रमेश उपस्थित रहे।

चहारदीवारी कराई गई है। मिट्टी डलवाकर जमीन का स्तर सही हुआ है। कलेक्ट्रेट की ही जमीन है जो पहले ऊबड़-खाबड़ हुआ करती थी, अब टहलने व योग करने के काम आएगी। करीब 15 लाख रुपये इस पर खर्च हुआ होगा। - शुभ्रान्त शुक्ल, डीएम

यह भी पढ़ें- Kannauj में ऑपरेशन के दौरान सिल दी प्रसूता की आंत, हालत बिगड़ी, परिजनों ने कानपुर में पीड़िता का कराया दूसरा ऑपरेशन