बहराइच में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में लैब टेक्नीशियन समेत चार की मौत, किशोर घायल
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। जिसमें लैब टेक्नीशियन समेत चार लोगों की मौत हो गई। कैसरगंज में हादसे में दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल किशोर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी बाइक सवार देवेश चंद्र शुक्ला 32 हरदी थाना के चंदपहिया गांव के पास बुधवार शाम को घायल अवस्था में पड़े मिले। राहगीरों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे आदर्श ने बताया कि लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे और चार दिन पहले घर आए थे। हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया चदपहिया मोड़ के पास बाइक सवार सड़क किनारे लगे ईट के चट्टे से टकरा गए और उनकी मौत हो गई।
वहीं कैसरगंज कोतवाली के लखनऊ बहराइच हाईवे के बढौली गांव के पास बुधवार की रात 35 वर्षीय अज्ञात पैदल युवक को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हुलिया के आधार पर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किया जा रहे हैं।
पयागपुर थाना क्षेत्र के गोण्डा बहराइच मार्ग स्थित सुकईपुरवा चौराहे के पास बुधवार दोपहर कोतवाली देहात के चिलौरा कुसौर निवासी शेषराज(32) पुत्र जगराम यादव की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी उपचार हेतु भेजा गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उधर हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी अमरेश (25) गांव निवासी कपिल के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। बाइक सवार रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैतूपुरवा के पास पहुंचे। मंगलवार रात नौ बजे बाइक से मवेशी टकरा गया। जिससे दोनों घायल हो गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। डॉक्टर ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि कपिल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मवेशी से बाइक के टकराने पर हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत