लखीमपुर खीरी: जमीन की रंजिश में महंत को पीट-पीटकर किया घायल
दंपती व उसके पुत्र समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा के कफारा स्थित अपनी कुटी पर खाना बना रहे महंत गणेशपुरी उर्फ ज्ञान प्रकाश की दंपती ने अपने पुत्र व एक अन्य साथी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने महंत की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महंत गणेशपुरी उर्फ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे अपनी कुटी में भोजन बना रहा थे। इसी बीच गांव गंगोलिया निवासी घूरे सिंह, उसकी पत्नी व पुत्र हरिकेश, व प्रतापीबेहड़ मजरा संकल्पा निवासी सरवन कुटी में घुस आए। जमीन पर कब्जेदारी की रंजिश को गाली गलौज करने लगे। उन्होंने जब गाली देने का विरोध किया तो मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने पर बचाने आए साथी बाबा महेशपुरी व सूरजपुरी तो आरोपियों ने उनको भी मारा पीटा। खाना बनाने वाले बर्तन तोड़फोड़ डाले। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। महंत गणेशपुरी ने चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महंत समेत तीनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण का विरोध कर रही महिला हुई बेहोश, तोडफोड़ का काम रुका