महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

ठाणे। ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गुलजारी लाल फडतरे ने मीडिया को बताया कि आरोपी की तलाश जारी है जिसकी पहचान ठाणे शहर के वारली पाडा निवासी हितेश धेंडे के रूप में हुई है। 

पुलिस ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। अधिकारी ने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।  

यह भी पढ़ें:-BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाली कराया धरना स्थल, समर्थकों ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप