Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक

Cyber Fraud:  शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक

कानपुर, अमृत विचार। शहर में बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने और जागरूक करने के लिए साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान में सड़क, गली और नुक्कड़ पर लोगों को जागरुक किया गया। कमिश्नरेट की साइबर पुलिस और पिरामल फाइनेंस ने मिलकर पूर्वी जोन के थाना बादशाहीनाका, छावनी, जाजमऊ के क्षेत्रों में घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान जागरूक करते हुए लोगों से गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर कॉल करने के लिए मना किया गया। 

नुक्कड़ नाटक के दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों ने लोगों से कहा कि साइबर अपराधी बहरूपिया बनकर लोगों को ठग रहे हैं। वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट का चलन चल रहा है। साइबर अपराधी समय के साथ ठगी का तरीका बदलते रहते हैं। 

शादी के मौसम में कार्ड भेजकर, त्योहार पर बधाई संदेश का लिंक देकर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में नए साल पर बधाई संदेश खोलने से पहले सावधानी बरतें। किसी भी जज, एनआईए, आईपीएस अथवा पुलिस अधिकारी, सीबीआई, ईडी, एसटीएफ या अन्य किसी के नाम पर डराने वाली काल आए तो डरने की जरूरत नहीं है। हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। 

नये तरीकों को लेकर किया जागरुक :

- इंवेस्टमेंट व टॉस्क के नाम पर फ्रॉड।
- डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फ्रॉड।
- ऑनलाइन ज्यादा पैकेज पर नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड।
- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट, टेलीग्राम, के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड।
- ट्रेडिंग एप, बेबसाइट बनाकर ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी।

साइबर अपराध से बचने के टिप्स :

- किसी को अपना ओटीपी, पिन, पासवर्ड कतई न बताएं।
- किसी के कहने पर एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट, टीम वीयूवर, कभी डाउनलोड न करें।
- मोबाइल पर आए यूपीआई लिंक को कभी क्लिक न करें।
- अंजान लिंक में कभी न भरें अपनी बैंक की गोपनीय जानकारी।
- हमेशा अंजान नंबर से कॉल आने पर सावधान रहें। 
- सस्ता और आसान लोन देने वाले एप डाउनलोड़ करने से बचें।
- ओलेक्स व फेसबुक पर महंगे सामान सस्ते में बिकते देखकर लालच में न आएं।
- अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट कभी न एक्सेप्ट करें।

गूगल पर कस्टमर केयर नंबर संपर्क करने से बचें

डायरेक्ट गूगल पर मिलने वाले कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करने से बचें। किसी के कस्टमर केयर नंबर के लिए उसकी ऑफिशिल बेबसाइट पर जाएं। किसी का भी कस्टमर केयर नंबर 10 अंक का नहीं होता। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 है, इस पर संपर्क करें। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए बेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट: वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपये