शाहजहांपुर: गाजीपुर में रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

लेखपाल संघ के प्रांतीय आवाहन पर संपूर्ण समाधान दिवस का किया कार्य बहिष्कार

शाहजहांपुर: गाजीपुर में रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गाजीपुर जिले की कासिमाबाद तहसील में दो जनवरी को पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के लेखपालों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवसों का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपालों ने ज्ञापन भी सौंपे।
  
लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर तहसील सदर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री नीरज राठौर ने कहा कि आए दिन लेखपालों को फर्जी ट्रैप कर जबरन झूठा फंसाया जा रहा है, जिससे भय के कारण एक ईमानदार लेखपाल भी जनता के सही कार्य करने से डर रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि फर्जी ट्रैप के कारण लेखपालों में भय का माहौल है। ईमानदार और स्वच्छ छवि के लेखपाल भी शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने से डर रहे हैं। जिला मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि लेखपाल क्षेत्र में जाकर सरकारी भूमि से कब्जे आदि हटवाते हैं, जिससे कब्जाधारक कब्जा हटाए जाने के कारण असंतुष्ट और नाराज हो जाता है और फर्जी प्रकरणों में एंटी करप्शन से पकड़वाने की धमकी देता है। ऐसे कई फर्जी  प्रकरण हो जाने के कारण जनपद के लेखपाल जनता के कार्यों को ठीक से पूर्ण भी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण शासन की छवि भी खराब हो रही है। लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों द्वारा दो बजे संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। लेखपालों के कार्य बहिष्कार में राजस्व निरीक्षक संघ भी सम्मिलित हुआ। धरना स्थल पर लेखपाल संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बबलू सिंह, तहसील अध्यक्ष सदर अवधेश वर्मा, तहसील मंत्री सदर अंकित कुमार, शिवम राठौर, राजस्व निरीक्षक संघ के जिला मंत्री  उमेश प्रताप, राजस्व निरीक्षक राजू रस्तोगी, लेखपाल अनुपम तिवारी, अजय चौधरी आदि अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।

गिरफ्तारी के विरोध में तिलहर में भी लेखपालों का फूटा गुस्सा
एंटी करप्शन टीम द्वारा गाजीपुर में रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में तिलहर के लेखपालों ने संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए हड़ताल की। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय को सौंपा। शनिवार को तमाम लेखपाल एकत्रित हुए और समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अंकुर चौधरी एवं मंत्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन एसडीएम जीत सिंह राय को सौपा। उन्होंने कहा कि दो जनवरी को गाजीपुर में फर्जी रूप से एक लेखपाल को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन निष्पक्ष जांच करायें और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करें। 

पुवायां में भी लेखपालों ने तहसील में किया प्रदर्शन
गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में पुवायां के लेखपालों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजय पांडेय को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि लगातार सामान्य शिकायत पर भी एंटी करप्शन टीम द्वारा बिना सत्यता परखे बिना साजिश बनाकर लेखपाल को गिरफ्तार कर लेती है। जबकि लेखपाल जमीन पर काम करता है, जिससे उसके दुश्मन तैयार होते हैं। एंटी करप्शन के इस कार्य से लगातार क्षेत्रों में यह प्रवत्ति बढ़ती जा रही है। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर, लखनऊ के सरोजनीनगर जैसी कई घटनाओं का जिक्र भी किया, जिसमें बाद में लेखपाल सही साबित होने के बारे में बताया गया। इस दौरान लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, अनुज निरंजन, नीरज वर्मा, मो. आरिफ, शालिनी शर्मा, पदमा, चंद्रजीत सिंह, अशोक सिद्धार्थ, मनोज कुमार समेत तमाम पदाधिकारी और लेखपाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी