शाहजहांपुर: विवादित भूमि पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण, दोनों पक्षों को दी हिदायत

महिला की सूचना पर नारायनपुर विक्रमपुर गांव पहुंची थी पुलिस

शाहजहांपुर: विवादित भूमि पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण, दोनों पक्षों को दी हिदायत

खुटार, अमृत विचार। नारायनपुर विक्रमपुर गांव में विवादित भूमि पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने महिला की शिकायत पर रुकवा दिया। साथ ही हिदायत दी कि यदि निर्माण कार्य करके शांतिभंग करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र के गांव नवदिया छुटाई पांडे निवासी बेवा रामकली पत्नी स्वर्गीय राम भरोसे ने थाने में तहरीर देकर बताया कि हमारी जमीन आरजी नारायनपुर विक्रमपुर में है। कुछ लोग उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार उठाकर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को बंद कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष ने विरोध जताते हुए बताया कि मैंने काफी समय पूर्व बैनामा कराया था। जिसके आधार पर कब्जा कर रहा हूं, तो दूसरी तरफ भू स्वामिनी की पुत्री प्रेमलता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन पर मुकदमा काफी समय से न्यायालय में विचाराधीन है और यह लोग जबरन दीवार उठाकर कब्जा कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि नारायनपुर विक्रमपुर में एक आरजी पर दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है। जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आता है तब तक कोई भी पक्ष उस पर भूमि पर न ही निर्माण कार्य करेगा और न ही अपना कब्जा दाखिल करेगा। किसी भी पक्ष ने शांति भंग की, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।