Lucknow News : आवासीय योजना में प्लॉट बेचने का झांसा देकर दंपति से 6.41 लाख की धोखाधड़ी

Lucknow News : आवासीय योजना में प्लॉट बेचने का झांसा देकर दंपति से 6.41 लाख की धोखाधड़ी

लखनऊ, अमृत विचार: आवासीय योजना में प्लॉट बेचने का झांसा देकर एकुमेन लीजिंग एंड इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने दंपति से 6.41 लाख रुपये ऐंठ लिए। दंपति ने ईएमआई पर रुपये दिए। इसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई। रुपये वापस मांगने पर टालमटोल की गई। आशियाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कृष्णानगर के मानस नगर निवासी संजय कुमार कनौजिया वर्ष 2013 में एक प्लॉट लेने के इच्छुक थे। इसी दौरान उन्हें और पत्नी मोनिका को एलडीए कॉलोनी के सदाफल प्लाजा स्थित एकुमेन लीजिंग एंड इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी हुई। दंपति ने संपर्क किया तो उनकी मुलाकात कंपनी डायरेक्टर विजय कुमार, अनुज महरोत्रा, शुभेंदु सरकार, रविंद्र सिंह सलूजा और इंद्र प्रकाश पांडेय से हुई। बातचीत के दौरान डायरेक्टर और अन्य ने न्यू जेल रोड स्थित साईं ग्रीन सिटी योजना के बारे में बताया।

कंपनी ने ईएमआई पर प्लॉट देने का झांसा दिया। जाल में फंसे दंपति ने हजार वर्ग फुट का एक प्लॉट बुक कराया। मोनिका और डायरेक्टर विजय कुमार के बीच एक एग्रीमेंट हुआ। पीड़ित दंपति ने किस्तों में 6,41,330 रुपये जमा किए। पीड़ित मोनिका ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए संपर्क किया गया तो टालमटोल की गई। शक होने पर पड़ताल की गई तो पता चला कि कंपनी की आवासीय योजना का ले-आउट पास नहीं है। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने आनाकानी शुरू कर दी।

मोनिका ने धोखाधड़ी की शिकायत आशियाना थाने में की। शुरुआती जांच के आधार पर आशियाना पुलिस ने डायरेक्टर विजय कुमार, अनुज महरोत्रा, शुभेंदु सरकार, रविंद्र सिंह सलूजा और इंद्र प्रकाश पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

युवती समेत 2 के खातों से उड़ाए 58 हजार

साइबर जालसाजों ने युवती समेत 2 के खातों से करीब 58 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगी के यह मामले गुडंबा और कृष्णानगर थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

कल्याणपुर के आदर्श नगर निवासी दिव्या श्रीवास्तव का बचत खाता एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था। पीड़िता ने अभी एक्टिवेट भी नहीं किया था। इसके बाद भी साइबर जालसाज ने खाते से 3 बार में 47,882 रुपये पार कर दिए। टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद दिव्या ने गुडंबा थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, कृष्णानगर के विजय नगर निवासी आशीष कुमार दीक्षित का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को साइबर जालसाज ने खाते से 9905 रुपये गायब कर दिए। बैंक और साइबर सेल में शिकायत के बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पुलिस अभिरक्षा में ट्रेन से कूदकर भागा आरोपी 72 दिन बाद गिरफ्तार

ताजा समाचार