संभल : संभल हिंसा में शामिल 7 और आरोपी गिरफ्तार
अब तक 47 लोगों को हुए गिरफ्तार, 11 रिपोर्ट दर्ज, जेल भेजे गए आरोपी
संभल, अमृत विचार। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की पहचान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से की गई है। हिंसा मामले में अब तक 47 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में 24 नवंबर को हजारों लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया था। पुलिस के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने थे। हिंसक भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की थी। उपद्रवी भीड़ ने कई वाहनों में आग लगाकर पुलिस से कारतूस व मैगजीन लूट ली थी। पथराव व फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना के बाद से ही पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने पथराव व फायरिंग करने वालों में शामिल अलग अलग मोहल्ला के सात लोगों की सीसीटीवी व कॉल डिटेल के आधार पर पहचान की और पुलिस ने सातों लोगों को बुलबुली मस्जिद के पास बाग से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि हिंसा में शामिल मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी शोएब, मोहल्ला कोटगर्वी निवासी मोहम्मद आजमखान व सुजाउद्दीन उर्फ सज्जू, मोहल्ला नाला निवासी जावेद अख्तर, मुहल्ला देहली दरवाजा निवासी मुस्तफा हसन उर्फ राजू और मोहल्ला चौधरी सराय निवासी शाहद को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 47 उपद्रवियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। 11 रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल से अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किए गए आरोपी
संभल। हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया। फिर चंदौसी न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस कोतवाली से आरोपियों को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची तो वहां पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। आरोपियों के परिजन वहां पहुंचे थे तो उन्हें हटाकर आरोपियों को सुरक्षित लेकर जाने के लिए पुलिस अलर्ट रही। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया तब भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
ये भी पढ़ें - संभल : चंदौसी में चौथे दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी, सुरक्षा में अब पीएसी के कर्मी होंगे तैनात...जानिए क्या बोले ईओ?