बाराबंकी: प्यार का दुश्मन बना जमाना तो प्रेमी जोड़े ने समाप्त की जीवनलीला, फंदे से लटकता मिला शव

 बाराबंकी: प्यार का दुश्मन बना जमाना तो प्रेमी जोड़े ने समाप्त की जीवनलीला, फंदे से लटकता मिला शव

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह दलित समुदाय के युवक और ठाकुर बिरादरी की युवती के शव अलग-अलग जगहों पर फांसी के फंदे से लटकते मिले। युवती ने अपने घर में फांसी लगाई तो युवक ने गांव के बाहर पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शवों को फंदे से उतार लिया।

 ग्रामीणों की सूचना पर सीओ रामसनेहीघाट, असंद्रा पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। ग्रामीणों के मुताबिक अलग-अलग जाति के युवक व युवती में चल रहे प्रेम प्रसंग को दोनों के परिजनों ने स्वीकार नहीं। जमाने के दुश्मन बनने के चलते दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना असंद्रा थाना क्षेत्र में अकोहरी मजरे बेडहरी गांव से जुड़ी है। जहां ग्रामीणों ने दलित समुदाय के विवाहित युवक मनीष (25 वर्ष) पुत्र सहजराम का शव सुबह करीब सात बजे गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता देखा। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे रोते बिलखते परिजन युवक के शव को फंदे से उतारकर घर ले आये। इसी बीच युवक के घर के पड़ोस में चीख पुकार मच गई। 

cats

पड़ोस के घर के अंदर अविवाहित निधि (22 वर्ष) पुत्री नरेंद्र का शव पंखे से लटकता मिला। जहां परिजनों ने युवती का शव फंदे से उतारा। ग्रामीणों ने दोनों घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ रामसनेहीघाट, असंद्रा थाना इंस्पेक्टर जेपी सिंह के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की तमाम चीजों को अपने कब्दे में ले लिया। 

साथ ही दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा। इस घटना को लेकर दोनों घरों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक मनीष शादीशुदा था। बीती फरवरी 2024 में ही उसका विवाह हुआ था। मृतक मनीष शनिवार शाम को घर से खेत की सिंचाई करने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। रविवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटकने की जानकारी मिली।

प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। दोनों के मोबाइल की सीडीआर समेत अन्य चीजों की जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी... जितेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, असंद्रा।

काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

ग्रामीणों ने बताया कि युवक दलित तो युवती ठाकुर बिरादरी की थी। दोनों में प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था। मनीष का शादी के बाद भी निधि से मिलना जुलना चल रहा था। इसकी भनक दोनों के परिजनों को लगी तो उन लोगों ने दोनों पर सख्ती की। इसी से दोनों क्षुब्ध चल रहे थे और आत्महत्या का कदम उठा लिया।

मरकर एक साथ गये दोनों

निधि और मनीष के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये एक ही वाहन से जिला मुख्यालय भिजवाया। जिसे देखकर ग्रामीणों ने कहा जिंदा रहते समाज के चलते उनका मिलन नहीं हो सका। लेकिन मरने के बाद दोनों को एक साथ जाने से कोई नहीं रोक पाया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन