रामपुर : कोहरे ने ली जान, पलटे हुए ट्रक में घुसा बाइक सवार

दढ़ियाल-मुरादाबाद हाईवे पर मुंशीगांव के निकट हुआ हादसा

रामपुर : कोहरे ने ली जान, पलटे हुए ट्रक में घुसा बाइक सवार

स्वार, अमृत विचार। घने कोहरे के चलते बाइक सवार पलटे हुए ट्रक में पीछे जाकर घुस गया। हादसे में घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए  जिला अस्पताल भेजा। जहां दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तहसील क्षेत्र के गांव मुंशीगंज निवासी पूरन सिंह का 32 वर्षीय बेटा कृपाल सिंह उत्तराखंड के बाजपुर में एक स्टोन क्रॅशर पर काम करता था। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे कृपाल सिंह बाइक पर सवार होकर स्टोन क्रॅशर पर जा रहा था। जब बाइक दढ़ियाल-मुरादाबाद हाईवे स्थित एक गांव के निकट ईंट भट्ठे के पास पहुंची,तो बाइक सवार युवक सीमेंट से भरे पलटे हुए ट्रक में पीछे से जाकर घुस गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीख की आवाज सुनकर राहगीर आ गए। सूचना पुलिस व परिजनों को दी। हादसे की जानकारी सुनने के बाद परिजन मौके की ओर दौड़ पड़े। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को   उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां कुछ देर के बाद  चिकित्सक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को हटाकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक  कृपाल सिंह की पत्नी एक दो वर्ष का बेटा व एक दो माह की बेटी है। पति की  मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी और उसके बच्चों की अब देख रेख कौन करेगा यह कहकर पत्नी दहाड़े मार-मारकर रो रही है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल