Cricket League: मैदान में रनों की हुई बारिश, शैला देवी क्लब ने 131 रनों के साथ मारी बाजी

Cricket League: मैदान में रनों की हुई बारिश, शैला देवी क्लब ने 131 रनों के साथ मारी बाजी
REPRESENTATIONAL IMAGE(CANVA)

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब, कल्पना क्रिकेट फांउडेशन, जेके स्पोर्ट्स क्लब, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब और डिवाइन क्रिकेट क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे।

मैन ऑफ द मैच अंकुश यादव के हरफनमौला खेल की बदौलत शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब ने डायमंड क्रिकेट अकादमी को 5 रन से हरा दिया। शैला देवी क्लब के 131 रनों के जवाब में डायमंड अकादमी की टीम 126 रनों के योग पर सिमट गई।

जीसीआरजी मैदान पर खेले गए मैच में समयक त्रिवेदी के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कल्पना क्रिकेट फांउडेशन ने जीसीआरजी क्रिकेट क्लब को 104 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्पना फाउंडेशन ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाये। जवाब में जीसीआरजी की टीम 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी।

सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मैच में शिवा सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने आलम नगर क्रिकेट क्लब को 124 रनों से हरा दिया। इंटरनेशनल क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 309 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। जवाब में आलमनगर की टीम 27.4 ओवर में 179 रन ही बना सकी।

डीडी गोसाईगंज मैदान में खेले गये मैच में राजबीर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत जेके स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 39 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके क्लब ने 212 रन बनाये। जवाब में न्यू लाइट की टीम 173 रनों के योग पर सिमट गई।

सीएसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में डिवाइन क्रिकेट क्लब ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये यूनिटी ने 142 रन बनाये। जवाब में डिवाइन क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट खोकर 143 रन बनाये।

यह भी पढ़ेः गलन-ठिठुरन बरकरार : गुनगुनी धूप के साथ पछुवा हवा ने बढ़ा दी ठंड....जानें कल का हाल

ताजा समाचार

Bareilly: नगर निगम में जादू! चुटकियों में साढ़े तीन करोड़ का बिल हुआ 10 लाख का, जानें मामला
अमिताभ बच्चन ने तबीयत खराब होने के बाद भी फिल्म 'काला पत्थर' की शूटिंग रखी थी जारी, साझा की दिलचस्प कहानी 
पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश
Kanpur में आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि की खोजबीन शुरू, लैंड बैंक बनाने को लगाए गए केडीए कर्मचारी
लखनऊः चटोरी गली में शुरू हुई 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी
IND vs AUS : बीजीटी ट्रॉफी देने के लिए एलन बॉर्डर के साथ बुलाए नहीं जाने पर नाराज सुनील गावस्कर