मुख्यमंत्री को कुछ नहीं आता…अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा

मुख्यमंत्री को कुछ नहीं आता…अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, चारों तरफ जंगल राज कायम है और अराजकता का माहौल है। अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं ।

जिले में खुटहन ब्लॉक के पिलकिछा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने आये यादव ने पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए कहा है कि यहां पर अधिकारी मनमानी ढंग से काम करते हुए पैसे के लेनदेन के मामले में दीवानी में दाखिल होने वाले मुकदमों के बारे में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करके निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं। जब देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में ऐसी टिप्पणी की है तो यहां पर देखने में भी कानून का राज दिखाई नहीं पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि जब अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए अमेरिका आर्थिक पाबंदी लगा रहा है, तो भारत को भी चाहिए कि अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था ठीक ढंग से चलती रहे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडरों का दाम भी बढ़ा दिया है, डीजल पेट्रोल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। देश में मुफ्त सिलेंडर देने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिलेंडर के दामों को भी बढ़ाती चली जा रही है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की बात करने और अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हैं, आये दिन हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में अशांति का माहोल है। पुलिस ही अपराध कर रही है, पुलिस ही मुकदमा लिखा रही है और पुलिस ही इनकाउंटर के नाम पर हत्या कर रही है। मुख्यमंत्री को कुछ पता नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास के हर मुद्दों पर विफल है। अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। आलम यह है कि उनकी ही पार्टी के विधायक फटे कुर्ते में श्रीराम का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा का जड़ से सफाया तय है। पीडीए प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। चुनाव परिणाम 90/10 के अनुपात में होगा। सभी पीड़ित, शोषित, गरीब, बेसहारा पीडीए की ओर देख रहे हैं।

सपा प्रमुख ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि सरकार पहले फेज का ही इलेक्शन करा के देख ले, खुद समझ आ जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाध बिजली उनकी सरकार की देन है। वर्तमान सरकार बस घर घर बिजली का मीटर लगा पैसे वसूल रही है। इंटरनेट का बेहतर नेटवर्क भी सपा की देन है। उन्होंने कहा कि डायल हंड्रेड और एंबुलेंस का भी दुर्पयोग जमकर हो रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से जब वक्फ बोर्ड के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जितने लोग इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये हैं हम उनके साथ हैं। सपा सांसद द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जब राज्यसभा की कार्यवाही से वह शब्द हटा दिए गए तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- देवरिया में वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज है 1224 सम्पत्तियां, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

ताजा समाचार

रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
बिहार: पहलगाम हमले पर बोले नीतीश कुमार- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पूरा देश
बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, भाषण से पहले रखा दो मिनट का मौन, कहा- 'हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी'
सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...