लखीमपुर खीरी: दो किसानों का काल बने सांप और सांड ! मौत के बाद मचा दोनों परिवारों में कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में खेत की सिंचाई करते समय सर्पदंश का शिकार हुए युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अकबरपुर सरैयां निवासी श्यामू (30) पुत्र राम कुमार सोमवार की दोपहर करीब एक बजे खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। कुछ देर बाद श्यामू की हालत बिगड़ गई और वह खेत में ही गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के गांव कंधरापुर में खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ को रविवार रात सांड ने पटक कर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले जाते समय सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है। कंधरापुर निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय पिता जसकरन लाल रविवार शाम खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक से आए एक सांड़ ने उन पर हमला कर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायल पिता को इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर लेकर गए, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया था। मगर, वहां पर भी हालत बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ जाते समय रास्ते में ही पिता की मौत हो गई। घर पहुंचने पर सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: स्वास्थ्य सेवाओं को मिली रफ्तार, जिले को मिलीं 72 एंबुलेंस