प्रयागराज: यूपी बोर्ड के अवशेष प्रश्न पत्र और अतिरिक्त प्रश्न पत्रों को कल शाम तक करें जमा, DIOS का निर्देश

प्रयागराज, अमृत विचार। डीआईओएस पीएन सिंह ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि बोर्ड परीक्षा 2025 के अवशेष प्रश्न पत्र एवं चतुर्थ अलमारी में रखे गए अतिरिक्त प्रश्न पत्रों को जनपद मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में स्थापित स्ट्रांग रूम में बुधवार की शाम तक जमा करें।
उन्होंने कहा कि कुछ विद्यालयों ने अभी तक उक्त आदेश का पालन नहीं किया है, जो खेदजनक है। डीआईओएस पीएन सिंह ने विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि नौ अप्रैल 2025 तक किसी भी परिस्थिति में अवशेष प्रश्न पत्र एवं अतिरिक्त प्रश्न पत्रों को राजकीय इंटर कॉलेज में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल के पश्चात किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उस विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक का होगा।
जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों के खुलने और बंद होने का समय कल से बदलेगा
प्रयागराज। जिले के सभी माध्यमों के जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों के खुलने और बंद होने का समय बुधवार से बदल जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के एक से लेकर आठवीं कक्षा तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व अन्य सभी बोर्डो से मान्यता / सहायता प्राप्त अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालयों के खुलने का समय सुबह सात बजे से और दोपहर 12 बजे बंद किया जाएगा। उन्होंने उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: गाजी मियां की दरगाह पर धार्मिक झंडा फहराने के मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित