सड़क पर चलते हुए अब और सतर्क रहें, ये हैं बरेली के 51 मौत के पते

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

दिग्विजय मिश्रा, बरेली: जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 51 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन ब्लैक स्पॉटों पर क्या-क्या सुधारात्मक कार्य किए जा सकते हैं, इसका जिक्र करते हुए एसपी ट्रैफिक ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत कई विभागों को पत्र भेजा है ताकि हादसों को रोका लगाया जा सके।

दरअसल, जिले में पहले से 45 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। जहां ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि हाईवे से लेकर चौराहों तक 51 ऐसे नए स्थान चिह्नित किए हैं, जहां डिजाइन में गड़बड़ी, तीव्र मोड़, पौधे बड़े होने या अन्य कारणों से आए दिन हादसे होते हैं। इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है।

पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार किया है। हादसों के कारण बतारक रोकने का सुझाव भी दिया है। पत्र में बताया कि संकेतक चिन्ह्, डिजाइन में गड़बड़ी, तीव्र मोड़, बड़े पेड़ , प्रकाश की व्यवस्था न होना, ब्रेकर न होना, चौराहे पर अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट न होने और हाईवे पर कट जैसे कई कारण हैं।

सबसे ज्यादा पीडब्ल्यूडी को बताई गई समस्या
पत्र में बताया गया कि ब्लैक स्पॉट की सबसे ज्यादा समस्याएं पीडब्ल्यूडी से जुड़ी हैं। नगर निगम, वन विभाग, सेतु निगम, नगर पंचायत, एनएचएआई, बिजली विभाग से जुड़ी दिक्कतें भी बताई हैं। इन ब्लैक स्पॉट को सही करने के लिए सभी विभागों से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

लगने थे नाइट विजन कैमरे
पिछले माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट पर नाइट विजन कैमरे लगाने पर सहमति बनी थी लेकिन कैमरे नहीं लग सके। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को अपना मोबाइल नंबर भी वाहनों पर अंकित करने के निर्देश दिए गए थे।

इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट किए गए चिन्हित
सीएचसी क्यारा, बुखारा फरीदपुर रोड, बरेली सिटी स्टेशन, सत्यप्रकाश पार्क तिराहा, मथुरापुर चौराहा सीबीगंज-रामपुर रोड, बजरंग ढाबा पीलीभीत रोड, मालियों की पुलिया, शाहदाना चौराहा, अहलादपुर कट, कलापुर की पुलिया, विलयधाम पुल, फन सिटी के सामने पीलीभीत रोड, ग्राम चावड़ के पास तीव्र मोड़,

दिल्ली रोड पर सिंधौली चौराहा , भाखड़ा नदी पुल , अनुविश डिग्री कालेज, सिरौली रोड पर कठौती पुलिया , रम्पुरा चौराहा शाही, सेवा ज्वालापुर चौराहा शाही, दुनका मढ़ी रोड शाही, सेठ सिकंदर ब्रिक फील्ड मझगवां रोड, बदायूं रोड पर भमौरा तिराहा, देवचरा चौराहा बदायूं रोड, 

वाहन पुर कट पेट्रोल के पास बदायूं रोड, जगमाल सिंह इंटर कालेज अलीगज, टोल प्लाजा गौसगंज पुलिया लखनऊ रोड, तिगरा मन्दि बुखारा-फरीदपुर रोड, सिमरा केशोपुर फरीदपुर-बीसलपुर रोड, उचासिया कट लखनऊ रोड, बैगुल नदी लखनऊ रोड, बिथरी चैनपुर पुल व नरियावल रोड,

नेशनल हाईवे नवदिया झादा लखनऊ हाईवे, राधा कृष्ण मंदिर कट के पास फतेहगंज पश्चिमी रामपुर रोड, भाखड़ा नदी के पुल के ऊपर, जालिम नगला कट नैनीताल हाईवे, दोहना टोल प्लाजा, नैनीताल-बरेली मार्ग मंडनपुर रेलवे क्रासिंग, केशरपुर चीनी मिल बहेड़ी, 

चुरौली मुड़िया नवी बक्श चौराहा बहेड़ी, जाम बाजार कट नैनीताल हाइवे, सेमीखेड़ा चीनी मिल के पास, बकैनिया अड्डा और महाराजा लॉन नवाबगंज के पास ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। कुतुबखाना में मनिहारन वाली गली, जगदीश जनरल स्टोर, इंडियन ऑयल भवन ,कोतवाली के पास, सलेक्शन प्वाइंट चौराहा, गंगाशील तिराहा, बभिया बुखारा-फरीदपुर रोड भी ब्लैक स्पॉट में शामिल किए हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: हाउस टैक्स जमा न करने वालों के लिए खुशखबरी, तीन महीने के लिए मिला मौका... 10% की छूट

संबंधित समाचार