जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर के शुभम की मौत, लोगों में आक्रोश, कल आएगा पार्थिव शरीर
कानपुर, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। जिसमें एक कानपुर का भी युवक शुभम द्विवेदी शामिल था। शुभम के महाराजपुर स्थित घर में सुबह से ही डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत तमाम लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मृतक के पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे है।
बता दें कि, शुभम की शादी 12 फरवरी 2025 में ही हुई थी। आतंकियों ने उनसे नाम पूछने के बाद फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को उनके पैतृक आवास हाथीपुर में उनके चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि शुभम का पार्थिव शरीर कल कानपुर पहुंचा। उनका अंतिम-संस्कार ड्योढ़ी घाट में किया जाएगा। 
इस घटना से पीड़ित परिजनों के साथ लोगों में भी आक्राेश है। परिजनों का कहना है कि भारत सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब दे। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाए। जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, अनूप अवस्थी वीरेंद्र तिवारी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उनका कहना है कि हम सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: आतंकियों ने पूछा- मुस्लिम हो? नहीं, कहते ही मार दी गोली
