संभल हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी पुलिस चौकी...रखा जाएगा ये नाम
संभल। संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े हुए मैदान में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस चौकी के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है। इतना ही नहीं एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने इस जगह का नपाई भी कर ली है। पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू हो गई है। संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस चौकी का नाम भी तय कर लिया गया है। संभल में जामा मस्जिद के सामने बनाई जाने वाली पुलिस चौकी का नाम 'सत्यव्रत पुलिस चौकी' होगा। फिलहाल, आसपास भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ताकि, शांति-व्यवस्था कायम रहे।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : बेरनी के टीले की खोदाई हो तो छिपी धरोहर हो सकती है उजागर