कानपुर में महापौर ने मंदिर का किया निरीक्षण: कब्जेदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- फिर मत कहना अम्मा जी ने बताया नहीं...
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने बेकनगंज स्थित सुनहरी मार्केट में बने प्राचीन मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर कब्जा किए लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया। दुकानदारों से कहा कि नालियों और नालों पर कब्जे न हों। कल फिर आएंगे। अगर कब्जे मिले तो कारवाई होगी। इस दौरान क्षेत्र में कई थानों का फोर्स तैनात रहा। महापौर बोलीं मैं बताकर जा रहीं हूं फिर मत कहना अम्मा जी ने बताया नहीं। हमारे नाले और फुटपाथ खाली चाहिए। मंदिरों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं होंगे। इन्हें कब्जा मुक्त करना ही होगा।