Kannauj में सपाइयों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका: अंबेडकर पर टिप्पणी का जताया विरोध

Kannauj में सपाइयों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका: अंबेडकर पर टिप्पणी का जताया विरोध

कन्नौज, अमृत विचार। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गई टिप्पणी का विरोध सपा व कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है। शुक्रवार को सपा नेत्री शशिमा दोहरे ने अपने पैतृक गांव टिकैइयापुर्वा में गृह मंत्री अमित शाह का पुलता फूंक कर विरोध जताया। 

शुक्रवार को सपा नेत्री अपनी मां के साथ गांव पहुंची। यहां अपने सगे संबंधियों के साथ गृह मंत्री का पुतला तैयार कर उस पर शाह का आदमकद चित्र लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुतले में आग लगा दी। यह कार्यक्रम इतना गुपचुप किया गया कि पुलिस या खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लग सकी। 

इस दौरान सपा नेत्री शशिमा दोहरे ने कहा कि बाबा साहव भीमराव अंबेडकर हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने कानून बनाया। गरीब व दबे कुचले लोगों को समाज में सम्मान दिलाने का काम किया। डॉ. अंबेडकर के बनाये गये कानून से ही गृह मंत्री अमित शाह सांसद बने हैं।

यह भी पढ़ें- कल से शुरू होगा कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, इस थीम पर होगा आधारित...सेलिब्रिटीज, लेखक व संगीतकार करेंगे शिरकत