संभल: नए साल की पहली सुबह खग्गू सराय के मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु, पूजा अर्चना की

संभल: नए साल की पहली सुबह खग्गू सराय के मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु, पूजा अर्चना की

संभल, अमृत विचार। संभल के खग्गू सराय में पुलिस प्रशासन ने जिस प्राचीन मंदिर को 46 साल बाद खुलवाया, नए साल की पहली सुबह वहां का नजारा अदभुत था। सुबह से ही मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। महिलाओं ने मंदिर परिसर में बैठकर भजन गाये।

संभल में 1978 के सांप्रदायिक दंगे के बाद खग्गू सराय से हिंदू पलायन कर चले गए थे और मंदिर पर ताला लटक गया था। कुछ दिन पहले ही बिजली चेकिंग के दौरान अधिकारियों को बंद मंदिर नजर आया तो उसका ताला खुलवाकर पूजा अर्चना शुरू कराई गई। नए साल की पहली सुबह बुधवार को इस मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई मंदिर पर पहुंचीं। इसके बाद महिलाओं ने मंदिर परिसर में बैठकर भजन गाये। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी। मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कहना था कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि आज 46 साल बाद फिर से यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मंदिर का दरवाजा खुला और वह यहां पूजा अर्चना कर पाए। 

46 साल पहले खग्गू सराय से पलायन कर गये अनिल रस्तोगी ने कहा कि जब हिंदू परिवार खग्गू सराय में रहते थे तब नये साल पर खास पूजा अर्चना की जाती थी। चार दशक से ज्यादा समय तक मंदिर बंद और सुनसान रहा। इस साल पहली जनवरी को मंदिर में फिर से पहले जैसा माहौल बन तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। बुधवार दोपहर को मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: न्यू ईयर के जश्न में डूबा शहर, डीजे पर जमकर थिरके बरेलियंस, बोले- अलविदा 2024

ताजा समाचार