Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार : बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बिना नक्शा स्वीकृति कराए कैंट क्षेत्र की पांच अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही सील बंद की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग का काम करने वालों में हड़कंप मचा है।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि मंगलवार को राजेश मौर्य, बीहू शर्मा, गजेन्द्र पटेल आदि ने थाना कैंट क्षेत्र के लालफाटक रोड पर दूरदर्शन टावर के सामने लगभग 8000 क्षेत्रफल में प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के सड़क, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य कर अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह सुलेमान खान, गजेन्द्र पटेल आदि ने लाल फाटक रोड पर लगभग 7000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क, नाली आदि का कार्य कर अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी थी। 

अब्दुल, गजेन्द्र पटेल ने थाना कैंट क्षेत्र में लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, अंकुर पाराशरी ने भी इसी थानाक्षेत्र में लगभग 20000 वर्गमीटर क्षेत्रफल, लक्ष्मी नारायण द्वारा थाना कैंट में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के सड़क, नाली का कार्य कराकर भूखंडों को लोगों को बेचने की तैयारी थी।

इससे पहले टीम ने इन्हें ध्वस्त कर दिया है। इन सभी के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के कार्रवाई की गई है। टीम में अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- पहले शादी में किया था दिखावा ! अब ऐसा क्या कर दिया कि यूट्यूबर ईशान अली को खूब पड़ रहीं गालियां...

ताजा समाचार