लखनऊः अमित शाह का फूंका पुतला, NSUI और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर बरसी पुलिस की लाठी

लखनऊः अमित शाह का फूंका पुतला, NSUI और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर बरसी पुलिस की लाठी

लखनऊ, अमृत विचारः डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जगह-जगह अमित शाह को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकार्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका गया। वहीं हजरतगंज चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। 

Untitled design (61)

समाजवादी छात्र सभा ईकाई अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी पर दिया गए अमर्यादित बयान का खण्डन करती है। एनएसयूआई कार्यकर्ता शुभम खरवार एवं सुधांशु राणा का कहना है कि यह देश संविधान से चलेगा ना की मनुवादी ताकतों से मौजूदा सरकार में बैठे लोग से। वे यह मत भूले की जिस गद्दी पर बैठे हैं। वह भी संविधान की ही देन है संविधान पर जब भी खतरा आएगी इसी प्रकार क्रांति का बिगुल बजता रहेगा।

Untitled design (64)

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता

इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के ईकाई अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा प्रिन्स कुमार, अंकुर यादव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अभिषेक श्रीवास्तव वरिष्ठ छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय सर्वेश यादव, विपुल यादव, आदित्य पांडे, शिवा जी यादव, दीपशिखा यादव, सत्यम यादव, अनुराग यादव, ऋषि अवस्थि, अंबुज यादव, सचिन यादव, नीतीश यादव ने विरोध जताया।

Untitled design (62)

वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय एनएसयूआई इकाई द्वारा अमित शाह द्वारा दिए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र बयान को लेकर हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर अमित शाह के पोस्टर पर कालिख लगाया गया। जिसमें मुख्य तौर पर एनएसयूआई पूर्व कई अध्यक्ष शुभम खरवार, इकाई अध्यक्ष सुधांशु राणा, क्रितेंद्र, रघुवंश, अली, आनंदी एवं अन्य छात्र शामिल रहे।

विपक्षी पार्टियों उनके दिए गए बयान की वजह से इस्तीफे की मांग की है। जिसके बाद शाम को अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि विपक्ष मेरी बातों का उलटफेर करके जनता के सामने पेश कर रहा है।

यह भी पढ़ेः साहब! 38 साल से लगा रहे हैं LDA का चक्कर... कह रहे फाइलें हो गईं गायब, बुजुर्ग ने कहा- ब्याज समेत दें आठ करोड़, जानें मामला

ताजा समाचार

कासगंज में ओवरलोड टेंपो पर की सख्ती, कटवाए गए पायदान...कई वाहनों के किए चालान
Stock Market: बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 1,176 अंक टूटा...निफ्टी में भी कोहराम
Year End 2024 : बैडमिंटन में पूरे साल मीठे अनुभवों पर रहा निराशा का साया, रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने छोड़ी अमिट छाप
Budaun News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत
Kanpur: सीएसजेएमयू में शुरू होगा ‘सेंटर फॉर वेल बीइंग’, छात्रों को अवसाद से उबारने में करेगा मदद, इस महीने से होगी सेंटर की शुरूआत...
लखीमपुर खीरी: खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, पिंजड़े में बंद कर मैलानी वन रेंज पहुंचाया