लखनऊः गांधी क्लब बीबीके का जीत से आगाज, सब-जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

लखनऊः गांधी क्लब बीबीके का जीत से आगाज, सब-जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार: चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर गुरुवार से शुरू हुई द्वितीय राम औतार मिश्रा स्मारक सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में गांधी क्लब बीबीके ने मो. शाहिद एकादश को हराया और जीत के साथ आगाज किया। केडी सिंह बाबू एकादश और राम औतार मिश्रा एकादश के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। दोनों टीमें एक दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजिया जैदी और हर प्रिया रौतेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश टंडन हैं।

गांधी क्लब और मो. शाहिद एकादश के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही मो.शाहिद एकादश के अयान ने गांधी क्लब की रक्षा पंक्ति को चकमा देकर गोल दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही। सातवें मिनट में ही गांधी क्लब के राज ने मो. शाहिद की रक्षापंक्ति में सेंध लगाई और गोल कर हिसाब 1-1 से बराबर किया। इसके बाद गांधी क्लब केराज ने दूसरे क्वार्टर के 18वें और समध ने तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में गोल कर टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी जो कि मैच के अंत तक रही। केडी सिंह बाबू एकादश और राम औतार एकादश के बीच खेले गये मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काटे का मुकाबला हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर कई शानदार मूव बनाये लेकिन मैच खत्म होने तक किसी भी टीम को गोल दागने में सफलता नहीं मिली।

आज के मुकाबले
- मो.शाहिद बनाम जमन लाल शर्मा- दोपहर 2:00 बजे से
- रविंद्र पाल एकादश बनाम राम औतार मिश्रा, दोपहर 3:15 बजे से

यह भी पढ़ेः अमित शाह का फूंका पुतला, NSUI और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर बरसी पुलिस की लाठी

ताजा समाचार

एक देश, एक चुनाव के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित, पीपी चौधरी हो सकते हैं अध्यक्ष 
वह अपना दुश्मन खुद है...हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को एमसीए ने किया खारिज 
कानपुर में फार्मासिस्टों ने CMO ऑफिस के बाहर दिया धरना: रखी 24 सूत्रीय मांगें, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कल से शुरू होगा कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, इस थीम पर होगा आधारित...सेलिब्रिटीज, लेखक व संगीतकार करेंगे शिरकत
लखीमपुर खीरी : मांगे न मानी तो आंदोलन के लिए मजबूर होगा डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन
कासगंज : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों को लेकर दिया धरना