पीलीभीत: नए साल के जश्न से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, एसपी ने संभाला मोर्चा

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच एसपी ने फोर्स संग की पैदल गश्त

पीलीभीत: नए साल के जश्न से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, एसपी ने संभाला मोर्चा

पीलीभीत, अमृत विचार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की ओर  से सख्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वाले पुलिस की रडार पर रहे। एसपी ने भारी  पुलिस बल के साथ देर शाम पैदल गश्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत के लिए मंगलवार को खासकर युवा उत्साहित थे। पुलिस की ओर से भी सुबह से ही सुरक्षा इंतजाम सख्त थे। हालांकि पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों के ढेर होने के बाद से ही अलर्ट चल रहा है। इसी  बीच नए साल की पूर्व संध्या पर भी सख्त इंतजाम रहे। देर शाम एसपी अविनाश पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। मुख्य बाजार से होते हुए चौराहों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अत्यधिक भीड़ वाले बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कर पार्किंग की उचित व्यवस्था/ वाहनों का रुट निर्धारण के निर्देश दिए। साथ ही होटल, ढाबों, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता संबंधी जानकारी की। कैमरों की लगातार प्रभावी मॉनिटरिंग करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रमुख प्वाइंट पर एंटीरोमियो स्क्वाड तैनात रखने के निर्देश दिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

ताजा समाचार

जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत
कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण
समाजवादियों ने कभी बाबर जयंती नहीं मनाई, दीपक मिश्र बोले-हमारे आदर्श रहीम, रसखान और अशफाक
Kanpur: संविधान गौरव अभियान से कांग्रेस को घेरेगी भाजपा, पार्टी नेता बोले- जनता को बताएंगे कांग्रेस ने कैसे उड़ाईं संविधान की धज्जियां, किया गुमराह
कासगंज: फतेहपुर, गऊपुरा, बेहटा के घरों में धधक रही थीं शराब की भट्टियां, आबकारी टीम का छापा
प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह केंद्र व दिल्ली के बीच सहयोग का परिणाम: केजरीवाल